Tuesday, December 25, 2018

असहज हुए पीएम तो राहुल ने कसा तंज, कहा मोदी ने नमस्ते कह दिया


पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए सवाल जवाब किये। इस सवाल जवाब के दौरान ही एक कार्यकर्ता ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मिडिल क्लास से सिर्फ टैक्स लिया जा रहा है, उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है। इस सवाल से एक ओर जहां पीएम असहज हुए तो वहीं दूसरी ओर पार्टी ने यहां तक कह दिया कि अब पीएम से कोई सीधे सवाल जवाब नहीं कर पाएगा। इसके लिए अब सवाल रिकॉर्ड करके भेजने होंगे। इस तरह पार्टी की ओर से नए नियम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुंडुचेरी की जनता को वणक्कम लिखते हुए चुटकी ली है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी को परेशान मिडिल क्लास को जवाब है- वणक्कम (नमस्ते) पुडुचेरी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो छोड़िए प्रधानमंत्री एक पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने भी नहीं टिक सकते। छांटकर सवाल लेना बीजेपी का अच्छा आइडिया है। इसके साथ ही छांटकर जवाब भी जोड़ दीजिए।'

No comments:

Post a Comment

लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...