Saturday, December 22, 2018

आम आदमी को सरकार से मिली राहत, 33 प्रोडक्टस पर कम की गयी GST दरें


 बैठक के बाद पुडेचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि आम आदमी की रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली 33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत कर दी गई है।
शनिवार को विज्ञान भवन में आयोजित GST काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया को संबंधित कर रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि
* कई राज्यों ने रेवेन्यू के लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया, कुछ राज्यों के रेवेन्यू में सुधार नहीं।
* धार्मिक यात्रा पर टैक्स घटकर 5%  हुआ
* महाराष्ट्र ,बंगाल जैसे राज्यों में जीएसटी की वसूली अच्छी रही।
* सीमेंट और ऑटो पार्ट्स को छोड़कर कुल 6 वस्तुओं को 28 फीसदी से 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाया गया।
* सिर्फ 34 लग्जरी आइटम 28 फीसदी टैक्स के दायरे में है।
* टीवी स्क्रीन (32 इंच या इससे बड़ी) को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है।
* लिथियम बैटरी चार्जर को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया गया है।
* फुट वियर को 5 फीसदी और 18 फीसदी से 12 फीसदी के स्लैब में करने का प्रस्ताव। 
* व्हीलचेयर और हैंडीकैप्ड मोबिलिटी व्हीकल को 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाया गया।
* फ्रोजन वेजीटेबल को 5 फीसदी जीएसटी से 0 फीसदी कर दी गई है।
* रजिस्टर कंपनियों से गोल्ड एक्सपोर्ट को 3 फीसदी के 0 फीसदी पर लागा गया है।
* म्यूजिक बुक को 12 फीसदी से 0 फीसदी किया गया है।
* रबर टायर को 28 फीसदी से 18 फीसदी में लगाया गया।
* सीमेंट और कुछ ऑटो पार्ट की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
* पावर बैंक (लिथिम आयन बैटरी वाले) की एक कैटेगरी को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया गया है।
* थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी हुई है।
* धर्म यात्रा पर जाने वालों को अब चार्टर्ड प्लेने के लिए भी अब सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
* सोलर पावर जनरेटिंग आइटम पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
* अब 28 फीसदी जीएसटी स्लैब में केवल 34 वस्तुएं हैं। जिसमें सिन गुड या लग्जरी गुड शामिल हैं।
* सिनेमा टिकट: 100 रुपए तक के टिकट को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी जीएसटी कर दी गई है। जबकि इससे ऊपर की टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी के घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। 






  •  



  • No comments:

    Post a Comment

    लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

    लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...