Monday, December 24, 2018

रेत पर कलाकृति बना युवक ने दी क्रिसमस की बधाई

वाराणसी के अस्सी घाट पर बलिया के एक युवक ने रेत पर विशाल कलाकृति बनाकर पूरे देश को क्रिसमस की बधाई दी है। बांसडीह तहसील के खरौनी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह ने गंगा तट पर अपने जूनियर छात्रों की मदद से महज तीन दिन के अंदर 16 फीट ऊंचा और 25 फीट चौड़ा सेंटा क्लॉज तैयार किया है।
इसके लिए उन्‍होंने किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया। 26 वर्षीय रूपेश का कहना है कि वह काशी विद्या पीठ में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स चौथे साल के छात्र हैं। उनकी तमन्‍ना अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की है। इसके बाद ही वे अपनी दाढ़ी बनवाएंगे।

No comments:

Post a Comment

लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...