Friday, December 28, 2018

मुंबई में हिरासत में लिए गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में भड़की जातीय हिंसा की बरसी से ठीक पहले मुंबई पहुंचे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टी करते हुए कहा, “पुलिस ने मुझे चैत्य भूमि से गिरफ्तार कर लिया है।”

इससे पहले पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को मुंबई के एक होटल में काफी देर तक नजरबंद कर दिया था।

Thursday, December 27, 2018

सचिवालय निजी सचिव स्टिंग मामला

सचिवालय स्टिंग मामला तीन मंत्रियों के निजी सचिवों को किया गया सस्पेंड 10 दिन में जांच पूरी करे एसआईटी सचिवालय स्टिंग पर सख्त हुए सीएम भाष्ट्राचार मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर सीएम तीनों पर दर्ज की जाएगी एफआईआर एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा की अध्यक्षता में होगी एसआईटी जांच

Wednesday, December 26, 2018

दोहरे हत्याकांड से दहला इटावा

दोहरे हत्याकांड से दहला इटावा
दो सगी बहनों की गोली मार कर हत्या
जमीनी रंजिश को लेकर दोहरे हत्याकांड को दिया गया अंजाम
फ्रैंड्स कालोनी इलाके के पचावली की है वारदात
देर रात 2 से  3 बजे के बीच  की है वारदात
लक्ष्मी  ( 18 साल )  और उसकी बहन उसकी सुनीता , पत्नी लेखराज  ( 45 साल )  की गोली मार कर की गयी है हत्या
एसएसपी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंचे
परिवार के लोगो ने हत्या को लेकर गांव के ही दो लोगो पर जताया गया है शक

लोक मंगल दिवस से जनता को मिली सड़क, पटल पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति देख बिफरी महापौर, दी कड़ी चेतावनी

राजधानी में बुधवार(26 दिसंबर 2012) को महापौर संयुक्ता भाटिया की मौजूदगी में लोक मंगल दिवस का आयोजन किया गया। बता दें कि चौथे मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उसके अगले दिन बुधवार को जोन 7 एवं जोन 8 में लोक मंगल दिवस का आयोजन हुआ। जोन 7 के अंतर्गत इसका आयोजन  इंदिरानगर स्थित जोन 7 के नगर निगम कार्यालय में किया गया। जहां महापौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। जिन सामस्यायों का तुरंत निदान न हो पाया उनको अधिकारिओं से अतिशीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया।



लोक मंगल दिवस पर मिली प्रकाश लाईटे, दूर हुआ अंधियारा


शहीद भगत सिंह वार्ड स्थित एलडीए कॉलोनी के सुनील कुमार ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि पिछले कई वर्षों में खंबे पर लाइट न होने से रात में यहाँ के निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही चोर-उचक्कों का भी डर लगातार लगा रहता है, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता से मार्गप्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया।


  इंद्रानगर आवासीय समिति के अध्यक्ष देवीशरण त्रिपाठी ने महापौर से लक्ष्मणपुरी कॉलोनी के मार्ग प्रकास की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया। जिस पर महापौर ने मार्ग प्रकाश विभाग को एक लाइट लगाने के लिए तत्काल निर्देश दिए।


महापौर ने दिए अवैध कब्जा और अवैध डेरियाँ हटाने के निर्देश

इंदिरानगर निवासी शिकायतकर्ताओं (नाम न छापने की शर्त) ने  महापौर को बताया कि सेक्टर -17 में टैगोर स्कूल के बगल में दबंगो ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को निरीक्षण कर कब्जा हटाने के लिये निर्देशित किया, साथ ही शिकायतकर्ताओं ने महापौर को यह भी बताया कि सेक्टर 25/66 के बगल में एवं सेक्टर 14/898 के सामने नाले पर स्थित अवैध डेरियो ने आतंक मचा रखा है, जिसपर महापौर ने डॉ राव को अवैध डेरियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

जोन सात में कुल 10 शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया। जिसमें उद्यान की 01,  मार्गप्रकाश की 05, संम्पति विभाग की 01, कैटल कैचिंग की 02 एवं मंडी स्थांतरण की 01 शिकायत रजिस्ट्रीकृत की गई।



जोन आठ के अंतर्गत 'लोक मंगल दिवस' का आयोजन बिजनौर रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित जोन 8 के नगर निगम कार्यालय में किया गया। महापौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया।


अभियंता को लगी फटकार, अवैध चबूतरे तोड़ सफाई का आदेश

जीतेन्द्र पाल निवासी एसएस-2nd 621 सेक्टर ड़ी-1 ने महापौर को बताया कि अवैध चबूतरे बने होने के कारण नाली सफाई सुनिश्चित नही हो पा रही है, नगर निगम के सहायक अभियंता पी०के०श्रीवास्तव को जुलाई माह से शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है।  जिसपर महापौर ने अभियंता को शख़्त हिदायत दी कि नाली सफाई में दिक्कत पैदा करने वाले अवैध चबूतरों को तोड़ कर नाली सफाई सुनिश्चित करवाये।



लोकमंगल में मिली सड़के, शिकायतकर्ताओं के खिले चहरे

रायबरेली रोड स्थित सैनिक नगर  निवासी गजेंद्र जोशी, डॉ० समर, आदित्य कुमार सिंह, पूर्णिमा सिंह, मिथलेश, भगवती ऐठानी ने महापौर को बताया कि विगत को वर्षों से हमारे यहां की 3 सड़कों को छोड़कर कॉलोनी की बाकी सड़के 2 से 3 बार बन चुकी है, जिसपर महापौर ने स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत की निधि से एक सड़क और नगर निगम की निधि से एक सड़क बनाने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। जिसपर शिकायतकर्ताओं ने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।



महापौर ने पार्क संवारने को दिए निर्देश
राजश्री सेवा समिति के अध्यक्ष श्री एस०के सिंह ने महापौर संयुक्ता भाटिया से कॉलोनी के पार्क की स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना की, जिसपर महापौर ने तत्काल उद्यान अधीक्षक को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
महापौर ने जोनल अधिकारी को फटकारा, सफाई व्यवस्था में न हो ढील

एलडीए कानपुर रोड के सेक्टर -एल निवासी दुर्गेश यादव ने महापौर को से नाली सफाई न होने की शिकायत की, जिसको महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारी को निर्देशित कर तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवायी साथ ही जोनल अधिकारी को निर्देशित भी किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की हीला हवेली न हो।

जोन आठ में कुल 32 शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया जिसमें गृहकर की 04, मार्गप्रकाश की 02, अभियंत्रण की 13, उद्यान की 04, जलकल की 08 एवं सफाई की 01 शिकायत रजिस्ट्रीकृत की गई।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, जोनल अधिकारी विद्या सागर गुप्ता व विनय प्रताप सिंह, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद राम कुमार वर्मा, पार्षद राम नरेश रावत, पार्षद वीना रावत, पार्षद भृगुनाथ शुक्ला समेत नगर निगम के संबंधित जोनों के अन्य अधिकारी, पार्षद गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

खाली शिकायत पटल देख बिफरी मेयर, लगायी कड़ी फटकार

जोन 7 में लोक मंगल दिवस में 1:30 घंटे बाद भी 11:30 बजे तक पटल पर अनुपस्थित कर्मचारियों को देखकर महापौर बिफर पड़ी। उन्होंने तत्काल जोनल अधिकारी विद्या सागर गुप्ता को कड़ी फटकार लगायी और कर्मचारियों का अटेंडेंस दिखाने को कहा, जिसपर जोनल अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी आये है और ऊपर आफिस में बैठे है। महापौर ने तत्काल सभी को बुलाकर उनको जनता के कार्यों की अहमियत को बताते हुए कड़ी फटकार लगायी, साथ ही अगली बार ऐसी गलती होने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

संदिग्धों की मंशा रिमोट कंट्रोल डिवाइस से ब्लास्ट और फिदायीन हमले की थी : NIA

आईजी एनआईए आलोक मित्तल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य आरोपी मुफ्ती सोहेल अमरोहा की मस्जिद में बतौर मौलवी काम करता था
यूपी और दिल्ली से 5-5 संदिग्ध गिरफ्तार, 16 संदिग्धों से की पूछताछ
एनआईए की टीम ने कुल 17 जगह पर की छापेमारी
साढ़े सात लाख रुपये, 135 सिम, 100 मोबाईल बरामद
120 से ज्यादा अलार्म क्लॉक आरोपियों के पास से बरामद
कुछ लोगों ने घर से चोरी करके अलार्म क्लाक और हथियार खरीदें
सीलमपुर, लखनऊ, मेरठ, अमरोहा में छापेमारी
सीलमपुर और अमरोहा में 6-6 जगहों पर हुई छापेमारी
जिस लेवल की तैयारियां की गयी थी उससे ऐसा लगा जल्द धमाका करने की थी तैयारी
रिमोर्ट कंट्रोल बम औऱ फिदायिन आटैक करने की थी तैयारी
एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है, उससे भी पूछताछ जारी है
संदिग्धों में नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग का एक छात्र भी शामिल
संदिग्धों से रॉकेट लॉन्चर, कई पिस्टल और 25 किलो विस्फोटक बरामद


सेक्टर 58 के मामले पर नाराज हुई बहन जी, कहा - एकतरफा लिये जा रहे निर्णय


नोएडा सेक्टर 58 में नमाज पढ़ने पर पाबन्दी को लेकर बसपा सुप्रीमो ने लगाया भेदभाव का आरोप

बीजेपी सांसद ने रामलला के लिए मांगा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से आवास

राम मंदिर निर्माण की शुरुआत में हो रही देरी को लेकर अब बीजेपी नेताओं का सब्र भी जवाब देता दिखाई दे रहा है। अब इसी कड़ी में यूपी के मऊ जिले के घोसी से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना के तहत रामलला के लिए आवास की मांग की है। सासंद का कहना है कि, "फैजाबाद के डीएम को मैं पत्र लिखूंगा कि प्रभु श्रीराम के लिए प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाए। मोदी सरकार की मंशा है कि कोई बिना छत के ना रहे। प्रभु राम त्रिपाल में हैं। उनको भी प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए।"


इसी के साथ सांसद ने यह भी कहा कि जिस तरह की कारसेवा बाबरी ढांचे को गिराने के दौरान की गयी थी उसी तरह की कारसेवा मंदिर निर्माण के दौरान भी होनी चाहिए। यह लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है इस संबंध में निर्णय सरकार या कोर्ट नहीं ला सकता।

अवैध शिकार मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस Chitrangada Singh के पूर्व पति और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पति रहे शूटर ज्योति सिंह रंधावा, कतर्नियाघाट (बहराइच) में अवैध शिकार करते हुए गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और ज्योति सिंह रंधावा का तलाक हो चुका है.

ज्योति रंधावा प्रकरण में डीएफओ जेपी सिं‍ह का बयान
कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज में शिकार कर रहे थे ज्योति रंधावा। पिता के फार्महाउस पर अक्सर यहां हैं आते जाते। मिली खाल सांभर होने की आशंका, वाइल्ड लाइफ और फारेस्ट एक्ट में केस दर्ज। रंधावा के पास से 80 बुलेट्स औऱ 0.22 रायफल बरामद। आवश्यकता पड़ने पर रिमांड पर लिये जा सकते हैं रंधावा।

Tuesday, December 25, 2018

अपहरण के बाद सपा नेता की पत्नी की लाश मिलने से हड़कंप्प, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी मेहरबान की पत्नी सुरैय्या बेगम की अपहरण के बाद लाश मिलने की घटना से हड़कंप मच गया। सुरैय्या बेगम के अपहरण के बाद रस्सी से फांसी लगाकर उनकी हत्या कर दी गयी। वहीं उनकी लाश बोरे में हाथ-पैर बंधे हुए गंगनहर की झाड़ियों में अटकी मिली। बताया जा रहा है कि यह हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गयी है।


मुजफ्फरनगर से आठ दिन पहले लापता हुई महिला सुरैय्या बेगम की लाश को एख दंपत्ति समेत तीन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। बता दें कि सुरैय्या नगरपालिका खतौली से वर्ष 2012 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस्लामनगर निवासी महिला उधार दिये हुए रुपये लेने की बात कहकर 18 दिसंबर को सुरैय्या के घर आई थी। जिसके बाद से ही वह लापता हो गयी थीं और उनकी बेटी हुमा ने इस संदर्भ में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सोमवार को इस संदर्भ में अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ऑफिस पर जमकर हंगामा भी काटा गया था। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस्लामनगर निवासी जाहिदा उनके पति नवाब और इमरान को हिरासत में लेकर इस घटना का अनावरण किया। वहीं सुरैय्या की लाश मिलने के बाद हंगामें की आशंका के मद्देनजर कस्बे में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी है।

अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ यूपी विधानसभा पहुंचे गुजरात विधानसभा अध्यक्ष

 गुजरात विधानसभा अध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजधानी स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचा। विधानसभा पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक इसके बाद थोड़ी देर में प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से होगी।
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा से विधायकों का यह 11 सदस्यीय स्टडी टूर अयोध्या पहुंचा था। अयोध्या पहुंच दल रामलला के दर्शन को पहुंचा था जहां दल ने जल्द मंदिर बनने की उम्मीद
 जताई थी। अपने इस दौरे पर रामलला सहित अन्य मंदिरों के दर्शन करने के बाद विधायकों ने यहां मीडिया के लोगों से बातचीत की और अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर निर्माण की उम्मीद जताई थी।

लीक हो गयी Bigg Boss 12 के Winner की ट्राफी की तस्वीर, जानिए कौन होगा विजेता


टीवी जगत का बहुचर्चित शो Bigg Boss 12 अपने Finale Week में पहुंच चुका है। जिसके बाद जीत हासिल करने को लेकर घर के भीतर घमासान जारी है। शो का आखिरी हफ्ता चल रहा है और Bigg Boss 12 Grand Finale के महज चार दिन ही बचे हुए हैं। हालांकि इससे पहले ही Bigg Boss 12 Winner की ट्राफी की तस्वीर लीक हो गयी है।

बिग बॉस 12 की ट्राफी की यह तस्वीरें सबसे पहले बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट Sabyasachi Satpathy ने अपने एकाउंट से शेयर की थी। हालांकि बाद में तस्वीरें वायरल होने के बाद यह उस अकाउंट से डिलीट कर दी गयी।

नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को सौगात, देखें लिस्ट

नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को सौगात

90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की सौगात

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारियां शुरू की

1994 बैच के IAS अफसर प्रमुख सचिव बन जाएंगे

लीना जौहरी,अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा

कत्रू राम मोहन राव प्रमुख सचिव बन जाएंगे

2003 बैच के IAS अफसर आयुक्त-सचिव बनेंगे

रितु माहेश्वरी,मयूर माहेश्वरी, एवी राजमौली,अमृता सोनी

विकास गोठलवाल, पिंकी जोवेल,रिग्जियान सैम्पिल

दिनेश चंद्र,श्याम नारायण त्रिपाठी,भगेलू राम शास्त्री

केदारनाथ,यशवंत राव, कनक त्रिपाठी,प्रीति शुक्ला

सत्येंद्र सिंह,महेंद्र कुमार आयुक्त-सचिव बन जाएंगे

2006 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा

कौशलराज शर्मा,डॉ सारिका मोहन,जुहेर बिन सगीर

सेल्वा कुमारी,प्रांजल यादव,अभिषेक प्रकाश,अरविंद सिंह

रवींद्र मधुकर गोडबोले,योगेश कुमार शुक्ल,राजीव शर्मा

विवेक वार्ष्णेय,अरुणवीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा

राजेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र प्रताप पांडेय,शाहिद मंजूर

शफकत कमाल,विजय कुमार यादव,शकुंतला गौतम

कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान ये भी होंगे प्रमोशन

2010 बैच के IAS अफसरों के भी प्रमोशन होंगे

अखंड प्रताप सिंह, के.बालाजी, आशुतोष निरंजन

कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा,मोनिका रानी,संदीप कौर

शंभू कुमार,संजय खत्री,योगेश कुमार,सुजीत कुमार

नितीश कुमार, भवानी सिंह, दुर्गाशक्ति नागपाल

रवींद्र कुमार-प्रथम,इंद्र विक्रम सिंह और हीरालाल

रामयज्ञ मिश्रा,शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव

राकेश कुमार सिंह-सेकेंड, फैसल आफताब,दीपचंद्र

अमरनाथ उपाध्याय,डॉ अनिल कुमार सिंह,साहब सिंह

नागेंद्र प्रताप,श्रीश चंद्र वर्मा,सुशील कुमार मौर्या

दिव्य प्रकाश गिरि,मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय

नरेंद्र प्रसाद पांडे,डॉ आभा गुप्ता,कैप्टन प्रभांशु कुमार

सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद्र, ओम प्रकाश आर्य

सीनियर टाइम स्केल में भी अफसरों का प्रमोशन

2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल

अस्मिता लाल,मधुसूदन नागराज हुल्गी,अनुनय झा

अरविंद कुमार चौहान, अरविंद सिंह,आलोक यादव

निशा, अमनदीप डुली, महेंद्र सिंह तंवर,अजय कुमार

जोगिंद्र सिंह,राजागणपति आर, प्रणय सिंह को लाभ

शिवशरणप्पा जीएन, आशीष कुमार,थमीम अंसारिया

IAS डॉ राजेंद्रर पेंसिया, पवन अग्रवाल, निधि गुप्ता

जे.रीभा को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नित मिलेगी

1 जनवरी को पदोन्नति देने की कार्यवाही शुरु होगी ।

बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी, लोकसभा में इस दिन मौजूदगी का दिया गया आदेश

तीन तलाक बिल पर चर्चा को लेकर बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी किया गया है। जारी किये गये व्हिप में उनको 27 दिसंबर को लोकसभा में मौजूद रहने को कहा गया है। दरअसल 27 दिसंबर को तीन तलाक पर लोकसभा में चर्चा होगी जिसको लेकर ही यह व्हिप जारी किया गया है। 

नोएडा सेक्टर 58 में नमाज पर खड़ा होता दिख रहा विवाद

नोएडा के सेक्टर 58 में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने कंपनियों को नोटिस जारी किया है कि अब वहां पर बगैर इजाजत के नमाज नहीं पढ़ी जा सकेगी जिस पर विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. इस मामले में ईदगाह के इमाम मैलाना खालिद रशीद फिरंगी महली कहतें हैं कि प्रशासन का ये फैसला अफसोसनाक और उसे अपने फैसले पर दोबारा प्रशासन को सोचे जाने की जरूरत है. इसी कड़ी में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि नमाज का मुद्दा बहुत इंपॉर्टेंट है और बगैर किसी की इजाजत लिए किसी भी सरकारी जगह पर या किसी ग़ैर की जगह पर नमाज पढ़ना सही नहीं है.
वरिष्ठ वकील और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी कहतें हैं कि बोर्ड इसपर कोई कमेंट नहीं कर रहा है, लेकिन ये शरियत का हुक्म है कि हम बिना किसी दूसरे की जगह पर बिना उसकी इजाजत के नमाज नहीं पढ़ सकते. वहीं बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी, मुस्लिम लीग के नेता मतीन खान और शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने सभी ने इस पर नाराजगी जताई है.
बता दें कि नोएडा- सेक्टर 62 में सार्वजनिक पार्क में जबरन नवाज पढ़ने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भी नमाज पढ़ने की अनुमति से किनारा कर लिया था। नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर बिना जिला प्रशासन की अनुमति धार्मिक गतिविधियों पर मनाही जताई थी। इससे पहले पार्क में आने वाले बच्चो के परिजनो ने किया था इस तरह नमाज पढ़ने का विरोध।

राजीव गांधी की प्रतिमा पर पोती गयी कालिख तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाया यह कदम

पंजाब के लुधियाना में युवा अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी। कालिख पोतने के दौरान कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को दिये गये सर्वश्रेष्ठ सम्मान भारत रत्न की छीनने की मांग भी की। वहीं यह घटना सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध से नहलाकर साफ कर दिया। बता दें कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के लिए दिल्ली विधानसभा में भी एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसमें राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान छीनने की बात कही गयी थी। हालांकि उस दौरान विवाद को उठाता देख प्रस्ताव से राजीव गांधी वाला हिस्सा हटा लिया गया था।

सिद्धार्थनगर में प्रस्‍तावित राजकीय मेडिकल कालेज का नाम स्‍वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के नाम पर रखा जाएगा : सीएम योगी

सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले सीएम योगी
* जनपद सिद्धार्थनगर में प्रस्‍तावित राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्‍यास करने में अपार प्रसन्‍नता की अनुभूति हो रही है।
* जनपद सिद्धार्थनगर में प्रस्‍तावित राजकीय मेडिकल कालेज इस जनपद के साथ-साथ आस पास के जनपद के लोगों और मित्र राष्‍ट्र नेपाल से आने वाले रोगियों को इलाज की सुविधा उपलब्‍ध कराएगा।
* भारत और मित्र राष्‍ट्र नेपाल के सम्‍बन्‍धों में अत्यधिक निकटता लाने का कार्य भारत सरकार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
* जनपद सिद्धार्थनगर में प्रस्‍तावित राजकीय मेडिकल कालेज का नाम स्‍वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के नाम पर रखा जाएगा।

असहज हुए पीएम तो राहुल ने कसा तंज, कहा मोदी ने नमस्ते कह दिया


पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए सवाल जवाब किये। इस सवाल जवाब के दौरान ही एक कार्यकर्ता ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मिडिल क्लास से सिर्फ टैक्स लिया जा रहा है, उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है। इस सवाल से एक ओर जहां पीएम असहज हुए तो वहीं दूसरी ओर पार्टी ने यहां तक कह दिया कि अब पीएम से कोई सीधे सवाल जवाब नहीं कर पाएगा। इसके लिए अब सवाल रिकॉर्ड करके भेजने होंगे। इस तरह पार्टी की ओर से नए नियम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुंडुचेरी की जनता को वणक्कम लिखते हुए चुटकी ली है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी को परेशान मिडिल क्लास को जवाब है- वणक्कम (नमस्ते) पुडुचेरी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो छोड़िए प्रधानमंत्री एक पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने भी नहीं टिक सकते। छांटकर सवाल लेना बीजेपी का अच्छा आइडिया है। इसके साथ ही छांटकर जवाब भी जोड़ दीजिए।'

बहन जी ने कुछ सीटों से घोषित किये प्रत्याशी, दे दिया बड़ा काम

लोकसभा चुनाव तैयारियों में बसपा ने चुनाव से पहले जनसंपर्क बढ़ाने और सीधे जनता से जुड़कर संवाद स्थापित करने के साथ ही एक नई पहल भी शुरु की है। इस नई पहल के अनुसार बसपा नेता लोगों के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव के दौरान किये गये वायदों की पोल खोलने का काम करेंगे। जिसको लेकर सभी विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

बसपा की इस पहल से यह साफ है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बसपा सीधे जनता से जुड़कर उनका वोट हासिल करने की दिशा में काम करेगी। बसपा ने फतेहपुर सीकरी से पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय और आगरा सुरक्षित सीट से मनोज सोनी पार्टी से प्रत्याशी होने की घोषणा भी पूर्व में कर दी है। जिलाध्यक्ष भारतेंद्र अरुण ने बताया कि भाजपा सरकार में पांच साल के भीतर किये गये वायदों पर कोई काम नहीं हुआ है जिसके बाद बसपा यह बड़ा कदम उठाने जा रही है। 

Monday, December 24, 2018

26 दिसम्बर को कुंभ के लिए रवाना होंगी फूड सेफ्टी वैन

फूड सेफ्टी के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने के लिए फूड एंड सेफ्टी विभाग ने आधुनिक सुविधाओं से लैस चार मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वैन दी हैं। केंद्र सरकार की ओर से दी गई ये सभी वैन 26 दिसम्बर को प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होंगी। कुंभ से वापसी के पश्चात ये सभी वैन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेज दी जाएंगी। इसमें से एक वैन लखनऊ शहर में भी लोगों के घर-घर जाकर फूड टेस्टिंग करेगी। साथ ही जागरूकता सम्बन्धी जानकारी भी देगी। फिलहाल विभाग इनकी रवानगी से पहले अपनी तैयारियों में जुटा है।

कुंभ: अखाड़ों की पेशवाई आज से, हाथी-घोड़े और बैंड-बाजों के साथ निकली शाही सवारी

कुंभ: अखाड़ों की पेशवाई आज से, हाथी-घोड़े और बैंड-बाजों के साथ निकली शाही सवारी
अखाड़ों की पेशवाई और शाही स्नान ही कुंभ मेले के खास आकर्षण होते हैं। मंगलवार को निकलने वाली श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई में हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड बाजे शामिल होंगे

फतेहपुर सीकरी में अपहृत किये गये बालक की हत्या

 फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में मंडीगुड़ से अपह्रत बालक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने सोमवार की सुबह बालक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मंडीगुड़ निवासी साहब सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सतीश गत शुक्रवार को गांव में खेलते-खेलते लापता हो गया था। दूसरे दिन उसके चाचा के नंबर पर पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों सुरेश और सुभाष को  रात को गिरफ्तार कर लिया गया

रेत पर कलाकृति बना युवक ने दी क्रिसमस की बधाई

वाराणसी के अस्सी घाट पर बलिया के एक युवक ने रेत पर विशाल कलाकृति बनाकर पूरे देश को क्रिसमस की बधाई दी है। बांसडीह तहसील के खरौनी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह ने गंगा तट पर अपने जूनियर छात्रों की मदद से महज तीन दिन के अंदर 16 फीट ऊंचा और 25 फीट चौड़ा सेंटा क्लॉज तैयार किया है।
इसके लिए उन्‍होंने किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया। 26 वर्षीय रूपेश का कहना है कि वह काशी विद्या पीठ में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स चौथे साल के छात्र हैं। उनकी तमन्‍ना अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की है। इसके बाद ही वे अपनी दाढ़ी बनवाएंगे।

सड़कों पर गोरक्षा करते नजर आए डीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश में आवारा गोवंश की सुरक्षा और उन्हें शेल्टर होम में भेजने का आदेश जारी किया है. इसी बीच महोबा के जिलाधिकारी सड़कों पर गोरक्षा करते नजर आए. महोबा के डीएम ने हाथ में लाठी लेकर शहर में घूम रहे आवारा गोवंश को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने का काम किया.

UPSC में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र घटाने के मसले पर सरकार की सफाई

@GSUPSC @upscinfo
UPSC में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र घटाने के मसले पर सरकार की सफाई। PMO राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- 'सिविल सेवा की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पात्रता के आयु मानदंड में बदलाव के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगाया जाना चाहिए।'

खेत में मिली आरोपी की लाश, पुलिस मान रही आत्महत्या

मुजफ्फरनगर: सांप्रदायिक दंगे और छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध की मौत,  @muzafarnagarpol  मान रही आत्महत्या। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी लाश खेत पर स्थित नलकूप के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई इस मामले में की जाएगी।

पार्टी कार्यालय में मिला अधिवक्ता का लटकता शव, सपा जिला अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा

हमीरपुर - समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्रीश खान पर दर्ज हुआ हत्या का मामला। समाजवादी पार्टी कार्यालय में अधिवक्ता का लटकता शव मिलने के मामले में फसे सपा जिला अध्यक्ष,अध्यक्ष सहित तीन लोगो पर सदर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में फांसी के फंदे से जिस अधिवक्ता का शव लटकता मिला वह काफी दिनों से इसी कार्यालय में रहता था। फिलहाल 40 वर्षिय अधिवक्ता शिव सिंह यादव का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया।

बहन जी ने भेजा दूत, वापस आकर करेंगे बङा खुलासा

मध्य प्रदेश में हार और जीत के कारणों का पता लगाने के लिये बहुजन  समाज पार्टी सुप्रीमो ने कुछ दूत भेजे हैं। यह सभी उन कारणों से अवगत कराएंगे जिनके चलते पार्टी की हार हुई। वह कारणों का पता लगाकार पार्टी आलाकमान को बताएंगे। जिन लोगों को मध्य प्रदेश भेजा गया है उनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम प्रदेश के हर जोन में जाकर छोटे-बड़े अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर कारण खोजेंगे।
गौरतलब है कि मायावती मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पहले ही रिपोर्ट मंगा चुकी हैं और अब निचले स्तर पर रामजी गौतम पूरी जानकारी जुटाएंगे।

BJP जिलाध्यक्ष के भांजे ने की आत्महत्या

कानपुर
बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के भांजे ने की आत्महत्या।  काकादेव थाना क्षेत्र के पांडुनगर में पत्नी से हुए विवाद के बाद बीजेपी  कार्यकर्ता पंकज नैथानी ने  पंखे से लटक कर लगाई फांसी। पंखे पर लटका  मिला शव।  पत्नी हर्षा नैथानी ने पुलिस को दी सूचना,। मृतक की है दो संताने, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Baghpat : मामूली विवाद के बाद फायरिंग

बागपत में सिगरेट के पैसे को लेकर दो लोगों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते दो समुदाय के बीच की लड़ाई बन गयी। फायरिंग व पथराव में 11लोग घायल हुए हैं।
@baghpatpolice @Uppolice
       बागपत के पुराने कस्बे के  केतकीपुरा मोहल्ले के लक्ष्मण चौक पर दोनो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये।हिंसक झड़प में एक पक्ष के 4 व दूसरे पक्ष के 5 लोगों के साथ ही पुलिस के दो सिपाही घायल हुए हैं।मौके पर एसपी कई थानो के फोर्स के साथ स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं।

Train Cancelled due to foggy weather

6 trains cancelled, 2 partially cancelled and frequency of 4 reduced due to foggy weather conditions.
@RailMinIndia @networkrail @manojsinhabjp

ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम. एस. धोनी (WK), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

अयोध्या में सेक्स वर्कर्स ने राम कथा क्या सुनी, धर्म के 'ठेकेदारों' की रातों की नींद ही उड़ गई

साल 2018 चल रहा है. लोगों के मुंह से कई बार ऐसा सुना है कि ज़माना बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है. 'सोच' बदल रही है, आधुनिक हो रही है. खैर, कितनी आधुनिक हुई, कितनी नहीं, किसकी हुई, किसकी नहीं, ये सब सवाल तो आते ही रहते हैं. आगे भी आएंगे. लेकिन इतना तो पता चल गया है कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी 'सोच' सात जन्मों तक नहीं बदल सकती. सात जन्म इसलिए, क्योंकि ऐसा सुना है कि इंसान के रूप में सात बार जन्म लेते हैं. सच है या झूठ, पता नहीं. चलिए ज्यादा नहीं घूमेंगे, मुद्दे पर आते हैं.
सोच पर बतिया रहे थे. अब आप सोच रहे होंगे कि वो लोग कौन हैं, जो सात जन्मों तक 'ऐसे ही रहेंगे', जैसे अभी हैं. बताते हैं. शुरू से शुरुआत करेंगे.
एक आध्यात्मिक गुरु हैं- मोरारी बापू. ये एक कार्यक्रम कर रहे हैं, अयोध्या में. 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ये कार्यक्रम चलेगा. 'राम कथा' सुना रहे हैं. किसे? सेक्स वर्कर्स को. विशेष तौर पर मुंबई से कुछ सेक्स वर्कर्स को इनवाइट किया है. मुंबई में कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया के कुछ सेक्स वर्कर्स को बुलाया है. 22 दिसंबर को करीब 200 सेक्स वर्कर्स ने 'राम कथा' सुनी. मोरारी बापू खुद इन इलाकों में गए थे, और इन्हें इनवाइट किया था.
अब कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें सेक्स वर्कर्स के राम कथा सुनने से दिक्कत है. कौन हैं? खुद को हिंदू धर्म के नेता कहने वाले लोग. संतोष दुबे, धर्म सेना आउटफिट के प्रेसिडेंट हैं, और बाबरी मस्जिद केस के आरोपी हैं. इन्हें दिक्कत है. इनका कहना है कि सेक्स वर्कर्स को अयोध्या जैसे पवित्र जगह पर बुलाकर, मोरारी बापू इसे अपवित्र कर रहे हैं.
पीटीआई के मुताबिक संतोष दुबे ने कुछ ऐसा कहा- 'सेक्स वर्क्स को बुलाकर अयोध्या को अपवित्र कर रहे हैं मोरारी बापू. अगर मोरारी बापू सोसायटी को सुधारना चाहते हैं, तो उन्हें रेड लाइट एरिया, और नक्सलाइट एरिया में जाकर राम कथा सुनानी चाहिए.'
एक महंत हैं, अयोध्या के डांडिया मंदिर के. नाम है भारत व्यास. इन्हें भी भयंकर दिक्कत है. इनका कहना है कि भगवान राम की धरती अयोध्या में सेक्स वर्कर्स के इकट्ठे होने से गलत संदेश फैलेगा. आगे कुछ ऐसा कहा, 'ये ऐसी जगह है जहां लोग अपने पाप धोने आते हैं. मोरारी बापू क्या संदेश देना चाहते हैं, लोगों को. हम लोग अयोध्या के पवित्र लोग हैं, मोरारी बापू के इस काम का विरोध करते हैं.'
एक और हिंदू लीडर हैं, अयोध्या के ही हैं. नाम है प्रवीण शर्मा. उन्होंने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी तक लिख डाली है, इसके विरोध में. अब इतने सारे विरोधों के बीच मोरारी बापू का भी बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि रामचरित्रमानस में तुलसी दास ने गणिकाओं (सेक्स वर्कर्स) के बारे में बात कही थी. और वो समाज के उस वर्ग के लिए जरूर काम करेंगे, जो पूरी सोसायटी से अलग-थलग है.

कंप्यूटर बाबा की सीएम योगी को चेतावनी, कहा मांगे माफी नहीं तो पूरे देश में होगा आंदोलन

भोपाल : यूपी सीएम आदित्यनाथ द्वारा हनुमान को लेकर की गई टिप्पणी पर कंप्यूटर बाबा ने योगी को दी चेतावनी। उन्होंने कहा अगर सीएम माफी नहीं मांगते है तो कंप्यूटर बाबा योगी के खिलाफ पूरे देश मे आंदोलन करेंगे।
मकर सक्रांति में गंगा स्नान करने के बाद योगी के खिलाफ आंदोलन करेंगे
संगम पर कंप्यूटर बाबा हेलिकॉप्टर से करेंगे फूलों की वर्षा।

गोशाला खोलने के लिए सीएम ने दिये 160 करोड़, कहा छुट्टा पशुओं के लिए डीएम होंगे जिम्मेदार

सीएम @myogiadityanath ने गौशाला खोलने के लिये 160 करोड़ रूपये दिये। जिसमें प्रत्येक नगर निगम को 10-10 करोड़ दिये। छुट्टा पशुओ को गौशाला में रखा जायेगा। जिले के डीएम छुट्टा पशुओं के लिये ज़िम्मेदार।

Sunday, December 23, 2018

अटल की याद में जारी हुआ सिक्का

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया, बता दें कि 25 दिसंबर को वाजपेयी का जन्मदिन होता है।

गोल्डेन पुरी सहित कई बाबा पंच दशनाम जूना अखाड़े से बाहर किए गए

गोल्डेन पुरी सहित कई बाबा पंच दशनाम जूना अखाड़े से बाहर किए गए 

प्रयागराज : महंत गोल्डेन पुरी बाबा श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से निकाले गए ।
गोल्डेन बाबा पर अखाड़े के संविधान के उल्लघंन का लगा है आरोप ।
मेले के आलाधिकारियों के साथ गलत शब्दों के प्रयोग का भी आरोप ।
गोल्डन पुरी पर धोखाधड़ी और मेले से मिले पुलिसकर्मियों को हरिद्वार ले जाने के लिए धमकाने का है आरोप ।
महासभा ने की अखाड़े से निष्कासन की कार्रवाई ।
चार अन्य पदाधिकारियों को भी  निष्कासित कर छीने सभी अधिकार ।
श्रीमहन्त देवेंद्र पुरी,श्रीमहन्त थानापति शिव ओम पुरी,थानापति मनोहर पुरी और सन्यासिनी श्रीमहन्त पूजा पुरी भी निष्कासित ।
श्रीमहन्त गोल्डेन पुरी की जगह श्रीमहन्त केदारपुरी को रमता पंच बनाया गया ।
थानापति मनोहर पुरी की जगह भोला पुरी को जिम्मेदारी दी गयी ।

अटल जयंती की पूर्व संध्या पर काव्य संध्या का आयोजन कल

लखनऊ  :  साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कल अटल जयंती की पूर्व संध्या पर  काव्य संध्या का किया जा रहा है आयोजन। 
सीएम योगी आदित्यनाथ , जेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह  और राज्यपाल  राम नाईक रहेंगे मौजूद ।

बिहार के राज्यपाल  लालजी टंडन , उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या,डॉ दिनेश शर्मा सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री रहेंगे कार्यक्रम में । कल 3.30 बजे से काव्य संध्या का है  कार्यक्रम।

फिर मांगी गई जेल से रंगदारी, मचा हङकंप

सुलतानपुर - रिशु सिंह ने जेल से मांगी रंगदारी, नारायण गैस सर्विस के प्रोपराइटर से फोन पर मांगा गया पैसा, पैसा नहीं देने पर दी गई जान से मारने की धमकी, संचालक की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज। धमकी और रंगदारी से गैस एजेंसी संचालक के परिवार में हड़कंप। सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है रिशू सिंह, अवंतिका गोलीकांड का अभियुक्त है रिशु सिंह।

मंत्रिमंडल का लेकर राहुल का नया फार्मूला : जानिए किसे मिलेगी कमान, कौन करेगा आराम

जयपुर : राजस्थान के मंत्रिमंडल गठन की तस्वीर साफ हो गई है. राहुल गांधी के फार्मूले के आधार पर बनने वाले मंत्रिमंडल में इस बार नए चेहरों को आगे लाया जाएगा. पहले मंत्री रह चुके कुछ वरिष्ठों को आराम दिया जाएगा. हालांकि पहली बार जीतने वालों को मंत्री पद नहीं मिलेगा, लेकिन नए चेहरों को आगे लाकर राहुल पार्टी की 'स्ट्रैंथ' और मजबूत करना चाहते हैं.मंत्रिमंडल के गठन के लिए गत दो-तीन से चल रही मशक्कत में संगठन की राय को महत्व दिया गया बताया जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल के गठन में महासचिव, सचिवों और पर्यवेक्षक की राय को अहमियत दी है. ऐसा करके राहुल ने संगठन को मजबूत करने का मैसेज दिया है. सचिवों से ग्राउंड रिपोर्ट लेकर राहुल ने मंत्रिमंडल का डिजाइन तैयार किया है.सूबे की गहलोत सरकार के सामने अब मंत्रिमंडल का गठन बड़ी चुनौती  मंत्री पद की दौड़ शामिल हैं ये विधायक, युवा और अनुभव दोनों को मिलेगी तरजीहरविवार को भी दिल्ली में चलता रहा बैठकों का दौर
मंत्रिमंडल के गठन की इस कवायद के तहत रविवार को भी दिल्ली में बैठकों का दौर चलता रहा. पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल के आवास पर सुबह इसको लेकर फाइनल बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महासचिव अविनाश पांडे मौजूद रहे. उसके बाद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी वहां पहुंचे. मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में सोमवार को सुबह 11.30 बजे राजभवन में होगा. राज्यपाल कल्याण सिंह नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इनमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के चेहरे शामिल होंगे.

" कवि " शिवपाल सिंह यादव ने कविता के जरिए बयां किया अपना दर्द

" कवि " शिवपाल सिंह यादव ने कविता के जरिए बयां किया अपना दर्द ।

इटावा : हेवरा में चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में चौधरी चरण सिंह  जयंती समारोह में  आज एकविशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रसपा के अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव थे ।
कार्यक्रम में शिवपाल ने सुदूर अंचल से आए कवियों को  सम्मानित किया ।
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयेजित कवि सम्मेलन में पहुँची राष्ट्रीय कवियत्री अनामिका अम्बर को शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से टिकट देने की घोषणा की तो अनामिका ने अपने गृह जनपद मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की ।अनामिका प्रसपा की पहली प्रत्याशी है जिनकी सार्वजनिक मंच से शिवपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया । इस मौके पर शिवपाल सिंह ने  समाजवादी पार्टी के व्यवाहर  से उपजे दर्द  का कविता के  माध्यम से वर्णन किया ।  यहां कवि शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यानि नेता जी के लिये अपनी कविता प्रस्तुत की ।
  " मैंने क्या-क्या किया, कैसे किया यह सबको पता है किसी से क्या कहूं ।
होकर बड़ा साये मैं चला जैसे ढाला वैसे ढला , भोर का काला घना है मैं तब भी ना डरा ।
धूप में बरसात में काली अंधेरी रात में संग संग चला  दुश्मन से लड़ा ।
हूँ आज भी उनके संग  खड़ा , अब और क्या करूं ।
मैं वह मंजर याद है कुचला भी में गया , रौंदा भी मैं गया , क्या अपराध था ।
यही अपराध था कि मैं उनके साथ था  खड़ा ।
और क्या क्या  सहूँ , मैं या चुप रहूं । "

गौरव सम्मान समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिग्गज़ों को किया सम्मानित

गौरव सम्मान समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिग्गज़ों को किया सम्मानित

विधि क्षेत्र में प्रदेश के वरिष्ठ वकील/ अपर महाधिवक्ता विनोद शाही को भव्य कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने गौरव सम्मान से किया सम्मानित । मशहूर फिल्म गीतकार और लेखक मनोज मुन्तशिर , रवि किशन,  अनुपम श्याम ओझा उर्फ सज्जन सिंह , मिथिलेश चतुर्वेदी सहित कई हस्तियां सम्मानित ।

माँ फाउंडेशन ने कराया था कार्यक्रम । प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, महेंद्र सिंह, स्वाती सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया , विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन ।

Saturday, December 22, 2018

यूपी DGP के तबादले की झूठी खबर उङाने वाला सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह के तबादले की झूठी अफवाह उड़ाने वाला सिपाही निलंबित।
उत्तर प्रदेश के बिजनोर में तैनात सिपाही ने उड़ाई थी डीजीपी ओ पी सिंह के ट्रांसफर की अफवाह,
सहानपुर चौकी पर तैनात था सिपाही अमित चौधरी,

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे अनुपम खेर

वाराणसी :  प्रख्यात फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए ।

अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है ।  जीएसटी में जो  कटौती  हुई है उससे फिल्म इंडस्ट्री को फायदा होगा ।

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कहा कि हमारे देश में इतनी आजादी है कि कोई कुछ भी बोल सकता है ।
यहां इतनी आजादी है कि  कोई सेना को भी गाली दे देता है। आप सैनिकों पर पथराव भी कर सकते हैं , इससे ज्यादा और आजादी क्या चाहिए ।

इस देश जैसी किसी  और देश में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। उनका जो दिल किया वह उन्हें बोलने दीजिए या जरूरी नहीं है कि वह सच है।

अखिलेश यादव से मिले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी, कुम्भ के लिए किया आमंत्रित

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत  नरेन्द्र गिरी महाराज ने भेंट कर इलाहाबाद में होने वाले अर्ध कुम्भ मेले में आमंत्रित किया।
गिरि ने कहा कि समाजवादी सरकार में 2013 में कुम्भ अपनी भव्यता को लेकर पूरी दुनिया में चर्चित रहा। जिसके बाद कुम्भ की व्यवस्थाओं को समझने के लिये विदेशी अधिकारी आये थे। और कुम्भ मैनेजमेन्ट की बारीकियों को जाना था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग किया है कि इलाहाबाद में संगम किनारे स्थित किला उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को मिलना चाहिए जिससे अक्षयवट का हमेशा जनता दर्शन कर सके। 

         समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि पूर्वर्ती समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के कार्यकाल वर्ष 2013 में प्रयाग, इलाहाबाद में विशालतम जन समागम कुम्भ मेला सम्पन्न हुआ था। जिसमें दुनिया भर के सैकड़ों विद्धान और प्रबंधन के शोध छात्रों सहित करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।  करोड़ो की भीड़ का लगातार एक स्थान पर एकत्रीकरण और उसकी सुख सुविधा का व्यापाक विस्तार, प्रशासन की सुचारू व्यवस्था, कानून व्यवस्था का प्रबंधन होना तत्कालीन समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व का उदाहरण था। 
चौधरी ने कहा कि 2013 के कुम्भ का महापर्व 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व से 22 मार्च 2013 तक शांतिपूर्ण ढंग से उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ। इसके सफल आयोजन के उपरांत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट ने 447 पृष्ठों की एक बृहत पुस्तक निकाली थी जिसका विमोचन 17 अगस्त 2015 को नई दिल्ली के ओबेराय में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।
                                   

अयोध्या : प्रधान की हत्या मामले में परिजनों ने भाजपा विधायक के खिलाफ दी तहरीर

अयोध्या में प्रधान की हत्या का मामला।
मामले में गोसाईगंज के बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी के खिलाफ परिजनों ने दी हत्या की तहरीर।
10 दिसंबर को खब्बू तिवारी ने प्रधान अजय प्रताप को दी थी जान से मारने की धमकी।
तहरीर में बीजेपी MLA खब्बू तिवारी पर हत्या कराने का आरोप ।
पुलिस नहीं दर्ज कर रही विधायक के खिलाफ मुकदमा ।
विधायक को बचाने में जुटी फैजाबाद पुलिस।

क्या बहन जी का रिकार्ड तोङ देंगी बीजेपी से इस्तीफा दे चुकी यह दलित सांसद

सांसद सावित्री बाई फुले की रैली आज, लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में दोपहर 12 बजे करेंगी रैली को संबोधित।
पिछले दिनो सावित्री बाई फुले ने bjp की सदस्यता से इस्तीफा दिया था

पूर्व सपा विधायक दल बल के साथ BSP में शामिल, 2019 चुनावों को लेकर बहन जी ने दी अहम जिम्मेदारी


लखनऊ। सपा की पूर्व विधायक रहीं रुचि वीरा आज अपने दल बल के साथ बीएसपी में शामिल हो गईं। बीएसपी में शामिल होने के साथ-साथ रुचि वीरा को बीएसपी लोकसभा प्रभारी भी बनाया जा रहा है।

कभी राजीव ने खींची थीं सोनिया गांधी की यह खूबसूरत तस्वीरें, Incindia ने की शेयर


कांग्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल @incindia सोनिया गांधी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया गया है। तस्वीरों को शेयर करते समय लिखा गया है कि यह तस्वीरें उनके पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद खींची थी। फोटो को पोस्ट करते हुए कैपशन लिखा है, ''द ग्रेस एंड चार्म ऑफ सोनिया गांधी कैप्चर्ड थ्रू द लेंस ऑफ राजीव गांधी.'


वित्त मंत्रालय नई दिल्ली ने जारी की अधिसूचना, जस्टिस तरुण अग्रवाल केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण के पीठासीन अधिकारी नियुक्त

जस्टिस तरुण अग्रवाल केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण के पीठासीन अधिकारी नियुक्त ।
वित्त मंत्रालय नई दिल्ली ने जारी की अधिसूचना ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश व मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से हैं अवकाश प्राप्त ।
वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम के तहत की गयी है नियुक्ति,।
जस्टिस अग्रवाल उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष के रूप में हैं कार्यरत,
प्रदेश के साथ साथ केंद्रीय अधिकरण का भी संभालेंगे दायित्व ।

अयोध्या में ग्राम प्रधान को घर में मारी गयी गोली

अयोध्या : कोतवाली बीकापुर के बैंती कला गांव के ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। थाना कैंट के कौशलपुरी फेज टू आवास पर जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय ग्राम प्रधान अकेले घर पर मौजूद थे। 

अब जनवरी में नहीं हो पाएंगे डीएम के तबादले


अब जनवरी में DM के तबादले नहीं हो पाएंगे। दरअसल मतदाता पुर्निरीक्षण कार्य की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग का सख्त निर्देश तबादले नहीं किये जाएंगे। डीएम ,एडीएम और एसडीएम के तबादले नही होगे , अब 31 जनवरी के बाद डीएम के तबादले होगे।

बुलंदशहर स्याना हिंसा मामले में 2 और लोग गिरफ्तार

बुलंदशहर स्याना हिंसा मामले में पुलिस ने 2 लोगों को और गिरफ्तार किया है। आज डेविड और राहुल नाम के युवकों को गिरफ्तार हापुड़ बस स्टैंड बीबी नगर रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लूट का खुलासा न होने पर एसओ और हल्का दरोगा सस्पेंड

कुशीनगर : डेढ़ करोड़ की लूट की घटना, अभी तक नहीं हुआ खुलासा, लूटकांड का खुलासा ना करना एस ओ को पड़ा भारी, एसओ गजेन्द्र राय लाइन हाज़िर और हल्का दरोगा ओम प्रकाश सस्पेंड, बीते 10 दिसंबर को हाटा क्षेत्र में हुई थी एक करोड़ 73 लाख की लूट. 12वें दिन भी पुलिस का हाथ खाली

हरदोई के बघोली स्टेशन के पास मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा हुई बाधित


हरदोई के बघोली स्टेशन के पास मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित



DM,SP, जिला जज समेत कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में रायबरेली जिला में छापेमारी

रायबरेली: डीएम एसपी जिला जज सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला जेल में मारा छापा, जेल में छापा पड़ने से मचा हड़कंप, बीते दिनों काफी सुर्खियों में रही है रायबरेली जिला जेल, जेल में शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल।

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 24 को

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 15वां 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से होगा
यह कार्यक्रम गोमतीनगर के एमिटी विश्वविद्यालय में होगा
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे उद्घाटन, सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति एमआर शाह, मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर रहेंगे मौजूद
आरएसएस के कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में काफी संख्या में जज और अधिवक्ता होंगे शामिल 

सहारनपुर : आगरा दलित लड़की को जिंदा जलाने के मामले में भीम आर्मी समर्थकों ने किया प्रदर्शन

सहारनपुर : आगरा दलित लड़की को जलाकर मारने का मामला, मामले में भीम आर्मी के सैकड़ो लोगों ने किया प्रदर्शन, प्रदर्शन में भीम आर्मी के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी, मामले में कार्रवाई न होने पर दी देशभर में बंद की चेतावनी।

लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...