Wednesday, September 30, 2020

मोमोज अड्डा महिलाओं को उपलब्ध करवा रहा है रोजगार : संस्थापक हरिवंश वर्मा

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुक्ति फाउंडेशन के सहयोग से मोमोज अड्डा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। मोमोज अड्डा के संस्थापक हरिवंश वर्मा ने बताया कि कोराना काल में लॉकडाउन हो जाने की वजह से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था, जिसमें कम अशिक्षित महिलाओं को काफी दिक्कतें भी आ रही थी, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुक्ति फाउंडेशन के दिशा निर्देश में मोमोज अड्डा की शुरुआत हुई। जिसमें कम अशिक्षित और गरीब महिलाओं को मोमोज बनाने के प्रशिक्षण से लेकर रोजगार तक उनको जोड़ने के लिए कार्य किया गया। मोमोज अड्डा के संस्थापक हरिवंश वर्मा ने बताया की मुक्ति फाउंडेशन की संस्थापिका रचना श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष प्रफुल वर्मा, संस्था की सचिव रीता सिंह, के मार्गदर्शन में यह सब कुछ संभव हो पाया है। महिलाएं मोमोज अड्डा से जुड़कर काफी खुश है और सकारात्मक तरीके से कार्य कर रही है।
वही मोमोज अड्डा कि प्रबंधक नेहा सिंह ने बताया कि महिलाएं जब से मोमोज अड्डा के साथ जुड़ी है तब से महिलाओं के अन्दर एक नई उर्जा देखने को मिल रही है और वह अपने पैरों पर खड़ी हो रही है।

Sunday, August 23, 2020

T S MISHRA HOSPITAL में कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार से मारपीट और अभद्रता

प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे सरोजनीनगर के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां लगभग 1200 मरीज भर्ती हैं। यहां मरीजों को देखने के लिए एक भी डॉक्टर नहीं है। इसके साथ मरीजों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अस्पताल प्रशासन खुलेआम आइसीएमआर की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहा है। मरीज के आवाज उठाने पर उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे बिना बताये दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया जाता है, ये सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के गुडम्बा कोतवाली क्षेत्र के आदिलनगर निवासी राधेश्याम दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार है। उन्होंने राजधानी के राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। कोविड कंट्रोल रूम ने उन्हें होम आइसोलेशन के लिए कहा था। इसके साथ ही उनसे कहा गया था कि आपकी देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर परामर्श देगी और आपके परिवार के टेस्ट के लिए टीम स्वयं घर पर आएगी, लेकिन कोई भी टीम जांच के लिए नहीं आई।
इसके बाद राधेश्याम दीक्षित की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें 20 अगस्त, 2020 की शाम को घबराहट, सीने में दर्द, खांसी और हृदयाघात जैसी शिकायत हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी कोविड कंट्रोल रूम, सीएमओ लखनऊ सहित तमाम संबंधित अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्हें भर्ती कराने के लिए एक एम्बुलेंस भेजी गई, जिसके जरिए उन्हें टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां काफी देर बीत जाने के बाद उन्हें देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया और न ही कोई दवाई दी गई। 
डॉक्टर को बुलाने की मांग करने पर अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता, गाली गलौज और मारपीट की, जिसकी शिकायत उन्होंने लखनऊ डीएम, एडीएम, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर सहित तमाम अधिकारियों से की। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन और सरकारी प्रशासन मिलकर उन्हें मानसिक रोगी बताने में जुट गए और उन्हें दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर करने के लिए एम्बुलेंस भी बुला ली। 

इसके बाद एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ फिर से मारपीट और गाली गलौज करते हुए करते हुए कोविड वार्ड से बाहर खसीटते ला रहे थे, उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जबरदस्ती दूसरे अस्पताल में भेज रहे थे। यही नहीं, इस दौरान एसडीएम ने मरीज को जेल भेजने की धमकी भी दी थी। हालांकि मीडिया कर्मियों के आ जाने के बाद मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन एक बार फिर मामला भड़क गया।
इसके बाद मरीज ने अपनी जान माल का खतरा बताते हुए अस्पताल में सुरक्षा की मांग की। इस पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें तुरंत अस्पताल से डिस्चार्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी। इसके बाद एसडीएम ने मरीज को फिर धमकी दी कि पांच मिनट में अस्पताल परिसर तुंरत छोड़ दो अन्यथा तुम्हारे साथ वो सलूक किया जाएगा, जो हमेशा याद रखोगे।

इसके साथ ही उनके साथ अभिमन्यु वर्मा का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इसके बाद उसे भी डिस्चार्ज करने की बात करने लगे, लेकिन कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज करने से मना कर दिया और उसे घसीटते हुए फिर से कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया, जबकि वह खुद को होम क्वरैंटाइन किए जाने की बात करता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एक भी नहीं सुनी। 

ऐसे में सवाल उठता है कि जब एक मरीज को रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से जबरदस्ती डिस्चार्ज ​कर दिया जाता है तो दूसरे मरीज को क्यों नहीं किया गया है। ये हाल सिर्फ एक मरीज का नहीं है, ​बल्कि अस्पताल में सैंकड़ो ऐसे मरीज हैं, जिनके साथ गलत सुलूक किया जा रहा है।

Monday, August 17, 2020

भाकियू अंबावता के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय द्वारा नए सदस्यों को संगठन में मनोनीत किया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कानपुर बाईपास स्थित भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश कार्यालय पर सोमवार को हुई विशेष बैठक में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के निर्देशानुसार विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पांण्डेय उर्फ पुजारी द्वारा भारतीय किसान यूनियन अंबावता में नए सदस्यों को शामिल किया गया। नए सदस्यों में से राकेश अवस्थी को प्रदेश महामंत्री, विशाल राजपूत को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह को लखनऊ महानगर के पद पर मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष लखनऊ नीलकमल पांण्डेय उर्फ नीलू, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल पाण्डेय, महासचिव जयप्रकाश दीक्षित,युवा प्रदेश प्रभारी आदित्य अवस्थी,राजेन्द्र सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह यादव, गोबिंद,अभिषेक, अजय सिंह, छोटू मिश्रा, लालायादव,राजन मिश्रा, दीपक मिश्रा, विकास सिंह, राजू प्रधान काकोरी, सोनू अवस्थी, सचिन अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tuesday, August 11, 2020

112 UP के लखनऊ मुख्य केंद्र में 112 लोग कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए भवन बंद

112-UP के लखनऊ स्थित मुख्य केंद्र में 12 कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण 48 घंटे के लिए भवन को आज 4 बजे से बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा.
यद्यपि 112 की सेवा चालू रहेगी, मुख्य केंद्र बंद हो जाने के कारण सेवाएं प्रभावित होंगी, ऐसे में नागरिक जब 112 मिलाएंगे तो उनको चार-पांच मिनट तक वेट करना पड़ सकता है. 
ऐसे में वे हमारी वेबसाइट पर आ कर सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं (112.up.gov.in).
इसके अतिरिक्त हमारे व्हाट्सएप नंबर और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
कोविड पॉजिटिव आए कर्मियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है व सभी का सैंपल टेस्ट कराया जा रहा है
बैकअप के रूप में 112 के ग़ाज़ियाबाद और प्रयागराज उप-केंद्र कार्य करते रहेंगे.

हमें संपर्क करने के अन्य माध्यम:
व्हाट्सएप-7570000100
ट्विटर- @112UttarPradesh
फेसबुक- facebook.com/112UttarPradesh
एसएमएस-7233000100
इंस्टाग्राम- @112uttarpradesh

Friday, July 31, 2020

नई शिक्षा नीति का लक्ष्य "भारत को वैश्विक ज्ञान की महाशक्ति बनाना - क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र शर्मा

लखनऊ: विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश  क्षेत्र के द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार गोष्ठी का आयोजन सरस्वती कुंज निराला नगर लखनऊ में किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश  के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र शर्मा ने कहा, 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि 34 वर्षो से राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। पूर्व में आई शिक्षा नीति के बहुत सारे विषय अप्रासंगिक हो गए थे। पूर्व की शिक्षा नीति में भारतीय चिंतन व दर्शन को उपेक्षित किया गया। इस नई शिक्षा नीति को तैयार करने में बहुत बड़ा योगदान  विद्या भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी रहा है। विद्या भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी इस शिक्षा नीति को तैयार करने में निरंतर लगे रहे और इसकी बैठकों का अभिन्न अंग रहे हैं।

 नई शिक्षा नीति के प्रभाव के बारे में सबको संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र शर्मा ने कहा—  नई शिक्षा नीति से बहुत ही क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। इससे नए भारत का निर्माण होगा। नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस नीति का लक्ष्य "भारत को वैश्विक ज्ञान की महाशक्ति बनाना है। हेमचन्द्र शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। वहीं समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए यथोचित कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती आरम्भ से ही शिक्षा को समान, समावेशी और जीवंत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम भारत को ज्ञान आधारित महाशक्ति बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में व्याप्त विविधताओं व स्थानीय संदर्भों को पाठ्यक्रम में समाहित करने, मातृ भाषा में शिक्षा देंने व बालक को उसकी नैसर्गिक क्षमताओं के अनुरूप उसका विकास करने की बात विद्या भारती सदैव से ही करती आयी है।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री  ने शिक्षा नीति के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की आज तक हम सब अंग्रेजी शिक्षा को ही ढ़ो रहे हैं। हर एक व्यक्ति कहता था कि राष्ट्रीय शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन होना चाहिए और वह अमूल चूल परिवर्तन नई शिक्षा नीति में दिख रहा है। अनेकों प्रकार से भारत केंद्रित शिक्षा होने जा रही है। हम सब का जो सपना था ,जो हमारी  संकल्पना है  पूरे विश्व में श्रेष्ठ भारत बनाने की, शिक्षा नीति के कारण ही भारत श्रेष्ठ बन पाएगा।

Monday, July 27, 2020

भूमि पूजन से पहले अयोध्या के दौरे पर डिप्टी सीएम

लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल अयोध्या का करेंगे दौरा

भगवान राम लला और हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अफसरों के साथ करेंगे बैठक

विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

सुबह 8 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे केशव प्रसाद मौर्य

सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस अयोध्या पहुंचेंगे डिप्टी सीएम

सुबह 10 बजे रामलला और हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन

सुबह 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

दोपहर 12:00 बजे विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे केशव मौर्य

दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम

Amethi News : भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए 15 दिन का विशेष अभियान

रिपोर्ट : शिवकेश शुक्ला
अमेठी  जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में छोटे-बड़े भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जनपद में चल रहे 15 दिन के विशेष अभियान के अंतर्गत चारों तहसीलों में कुल 858 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं  जिसमें तहसील गौरीगंज में 212, तहसील अमेठी में 214, तहसील तिलोई में 233 व तहसील मुसाफिरखाना में 190 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं।
 उन्होंने बताया कि चिन्हित प्रकरणों में से आज 101 पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा 143 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है, जिसमें गौरीगंज के 34, अमेठी के 40,  तिलोई के 33 व मुसाफिरखाना के 36 प्रकरण  हैं तथा शेष 715 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए हैं।

Amethi : थाने के सिपाही की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, सांसत में फंसे पत्रकार

रिपोर्ट:शिवकेशशुक्ला
 मुसाफिरखाना/अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्षेत्रवासियों में पुलिस थाने के सिपाही के करोना पुष्टि होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई । जिससे क्षेत्र वासियों में संक्रमण बढ़ने का भय बढ़ गया है कोरोना रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद थाना परिसर मुसाफिरखाना को सील किया गया है । आसपास की क्षेत्र को सनेटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है। थाना मुसाफिरखाना में सभी पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए हैं। मुसाफिरखाना बाजार में आने वाले जनता स्तब्ध है । मुसाफिरखाना पुलिस क्षेत्रवासियों के  मास्क न लगाने पर किए गए चालान की कार्यवाही को लेकर जनता के मन में सवाल उठ रहा है। पुलिसिया कार्यशैली से नाराज क्षेत्र की जनता पुलिस वालों के करोना पॉज़िटिव आने पर सवाल उठा रही है क्षेत्र के लोग जहां पुलिसिया कार्रवाई के उनके द्वारा पुलिस वालों को अपने गिरेबान में झांकने के लिए कह रहे हैं ।  सूत्र बताते हैं कि मुसाफिरखाना  थाने के  कर्मियों को करोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें अभी तक एक व्यक्ति के पॉज़िटिव होने की पुष्टि की गई है एक अनुमान के मुताबिक थाने आने वाली पीड़ित जनता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों की संख्या और उनके संपर्क का आंकड़ा सैकड़ों में हो सकता है। थाने से संपर्क स्थापित करने वाले पत्रकारों कि अभी करोना जांच नहीं की गई है जिसके द्वारा अभी उनके पॉजिटिव होने या ना होने की पुष्टि नहीं  हो पाई है प्रशासन की तरफ से ऐसे पत्रकारों की भी जांच के लिए सैम्पल लिया जाना आवश्यक है ।

Thursday, July 23, 2020

एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

एमपी : कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया।

Tuesday, July 21, 2020

चिनहट के शिवपुरी पावर हाउस पर पथराव

चिनहट के शिवपुरी पावर हाउस पर पथराव। अराजक तत्वों ने एसडीओ और जे ई से की गाली गलौज, जान से मारने की धमकी। सरकारी दस्तावेज़ फाड़ने की हुई कोशिश।

लखनऊ : कोरोना मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी

लखनऊ ;
कोरोना मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी।
होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए निर्देश।
10 दिन होम डिस्चार्ज फिर 7 दिन क्वारेंटीन।
मरीजों को 7 दिन होम क्वारेंटीन रहना होगा।
लक्षण विहीन मरीज 7 दिन बाद डिस्चार्ज होंगे।
फिर उन्हें भी 8 दिन होम क्वारेंटीन रहना होगा। 

डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधी गिरफ्तार

Lucknow. काकोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधी गिरफ्तार।
काकोरी के नरौना गांव के पास से आम की बाग से भोर में हुए गिरफ्तार। पकड़े गए अपराधियो के पास से तमंचा, कारतूस,हथौड़ा,पेचकस,सरिया,प्लास बरामद। पकड़े गए अपराधियो पर जनपद के कई थानों में है आपराधिक इतिहास।

Ghaziabad : पत्रकार पर हमला मामले में 9 गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज निलंबित

परिवारीजनों की तहरीर में विक्रम जोशी (पत्रकार -जो जन सागर टुडे मैं कार्य करते हैं) पर जानलेवा हमले का आरोप  में तीन अभियुक्तों  के विरुद्ध नामजद एवं कुछ अन्य अभियुक्तों के  विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद  गाजियाबाद के  द्वारा पुलिस की छह टीमें लगाई गई। 
विवेचना एवं रात भर की पुलिस की  कार्यवाही में तीनों नामजद अभियुक्तों में से दो अभियुक्त रवि एवं छोटू को  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना में शामिल अन्य सात और अभियुक्तों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त रवि के द्वारा बताया गया कि  बिकम जोशी के ऊपर उसके द्वारा हमला कराया गया था

गिरफ्तार अभियुक्तों  के नाम निन्नवत है 

1 रवि पुत्र मातादीन निवासी माता कालोनी विजय नगर 
2 छोटू पुत्र कमाल उद्दीन निवासी 512 चरण सिंह कालोनी 
3 मोहित पुत्र अमित कुमार निवासी भाव देवव्रत कालोनी विजयनगर 
4 दलवीर पुत्र वीर सिंह निवासी h ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर 
5 आकाश उर्फ लुल्ली पुत्र शंकर नाथ निवासी चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर 
6 योगेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह 363 एक्टर 11 विजय नगर 
7 अभिषेक हकला पुत्र शिवाकांत सरोज लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद 8 अभिषेक मोटा पुत्र मंगल सिंह माता कालोनी सेक्टर 12 विजयनगर     
9 शाकिर पुत्र साबिर चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर
 एक अभियुक्त नाम आकाश बिहारी पुत्र अशोक निवासी भी ब्लॉक माता कालोनी विजय नगर की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है

उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अपेक्षित कठोरतम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

परिवारीजनों द्वारा स्थानीय पुलिस पर पूर्व में चौकी पर शिकायत करने पर समुचित कार्यवाही न किऐ जाने के आरोप लगाया गया है जिसकी गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा विभागीय कार्रवाई प्रचलित कर क्षेत्राधिकारी प्रथम को जांच दी गयी है, वहीं चौकी इंचार्ज प्रताप विहार सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अयोध्या में लेखाधिकारी विवेक सिंह की कोरोना से मौत

अयोध्या में लेखाधिकारी विवेक सिंह की कोरोना से मृत्यु  हो गयी। वह दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे फैज़ाबाद में जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी को विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया

नसीमुद्दीन सिद्दीकी को विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया।

22 फरवरी 2018 से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अयोग्य घोषित किया गया

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने दल बदल कानून के तहत विधान परिषद के सभापति से अपील की थी। 

नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिसिया दमन बर्दाश्त नहींः अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की तानाशाह सरकार लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिसिया दमन कर रही है। लेकिन इस दमन और उत्पीड़न से कांग्रेसजन ना डरेंगे ना ही झुकेंगे।

जारी प्रेसनोट में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिसिया दमन बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश सरकार लगातार राजनीतिक द्वेष और अपनी कायरता का परिचय देते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लाद रही है। जेल भेज रही है। लेकिन हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले हैं यह दमन और उत्पीड़न हमें डिगा नहीं पायेगा।

उन्होंने बताया कि आगरा की जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित इस महामारी में लगातार लोगों की सेवा कर रहीं हैं और सड़कों पर आवाज बुलंद कर रही हैं। पिछले दिनों  एक निजी बिजली कंपनी के भष्ट्राचार के खिलाफ वे आंदोलनरत रहीं।

उन्होंने कहा कि निजी बिजली कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से गलत और फर्जी तरीके से ज्यादा बिल ले रही थी। महामारी में कांग्रेस नेता तीन महीने की बिजली बिल माफ का अभियान चला रहे थे। जिससे खार खाई सरकार निजी बिजली कम्पनी के इशारे पर नेताओं का उत्पीड़न करवा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इशारे पर जिला अध्यक्ष आगरा के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। उनके साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Amarnath Yatra 2020 cancelled !

The Jammu and Kashmir administration and the Shri Amarnathji Shrine Board on Tuesday decided to cancel the annual pilgrimage (Amarnath Yatra) for this year in view of the coronavirus outbreak in the country, The decision was taken after the Shri Amarnathji Shrine Board (SASB) met today to decide on the same.

Monday, July 20, 2020

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ हुआ सवा लाख शिवलिंग का रुद्राभिषेक

 आज दिनांक 20 जुलाई 2020 दिन सोमवार को लगातार 12 वें साल का सपादलक्ष्य (सवा लाख)शिवलिंग,  25 चौकियों  पर विराजमान कर रुद्राअभिषेक का आयोजन रामलीला ग्राउंड ऐशबाग में किया गया।
मुख्य आयोजक  अमरनाथ मिश्र  ने बताया  की  सोशल डिस्टेंस, मास्क,  फेस कवर  के साथ पांच मुख्य आचार्य के साथ 30 सहायक ब्राम्हण  ने पूजा को संपन्न कराया।
मिश्रा जी ने यह भी बताया  कोविड-19 की वजह से  सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु किसी भी यजमान को नहीं बुलाया गया  उसके नाम एवं गोत्र से  पूजा कराई गई  पूजा में लगने वाले 400 लीटर गंगाजल को ऋषिकेश से मंगाया गया  और दूध की धार से नमक चमक के 11 पाठ किए गए।
मुख्य आचार्य योगेश व्यास जी ने बताया की गंगाजल मे कुशा डाल कर यदि रुद्राभिषेक किया जाता है तो व्याधि की समाप्ति होती है ।कोविड-19 महामारी को समाप्त करने हेतु इस वर्ष कुशा से रुद्राभिषेक कराया गया
प्रमुख आचार्य शिव शंकर पांडे जी ने बताया इस पूजा की तैयारी लगभग 1 महीने पहले से ही होती है 55०० रुद्र शिव परिवार के साथ प्रत्येक चौकी विराजमान किए जाते हैं विधि विधान से पूजा होती है उसके बाद नमक चमक के 11 अध्यायों का पाठ होता है। 
मुख्य आयोजक के द्वारा समस्त यजमानों के नाम एवं उनके गोत्र दिये गये जो कि प्रत्येक चौकी पर पूजा कराने वाले ब्राम्हण को दे दिया गया था यजमान के नाम से चौकी पर संकल्प लेकर आचार्य ने पूजा कराई।
सभी भक्तों एवं यजमान ने भगवान शंकर से प्रार्थना की जल्द से जल्द विश्व में फैली महामारी  समाप्त हो।
आयोजक अमरनाथ मिश्रा ने यह भी बताया पर्यावरण की दृष्टिगत रखते हुए मैदान में ही गड्ढा खोदकर चढ़ी हुई सामग्री फूल आदि पूजा समाप्ति के बाद विसर्जन किया गया।

Sunday, July 19, 2020

सुल्तानपुर : नगरपालिका क्षेत्र में 26 कोरोना मरीज मिलने से सतर्क हुआ प्रशासन

सुल्तानपुर। नगरपालिका क्षेत्र में 26 कोरोना मरीज मिलने से सतर्क हुए प्रशासन ने 9 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये फिर एनहीँ को को जोड़कर शहर का करीब आधा हिस्सा हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। अब इसे सील किया जा रहा है इस क्षेत्र में आवागमन बन्द होगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन कराएगा। हॉट स्पॉट जोन में अवंतिका फ़ूड मॉल से GIC ग्राउंड तक। जीआईसी ग्राउंड ने रेलवे क्रासिंग कुड़वार नाका होते हुये जावेद हबीब सैलून तक। जावेद हबीब सैलून ने न्यू लाइफ लाइन होते हुये हंसा नर्सिंग होम तक। हंसा नर्सिंग होम से पन्त स्टेडियम होते हुये मेहमान होटल अवन्तिका फ़ूड मॉल तक। इसके बीच का एरिया हॉट स्पॉट जोन में रहेगा। हॉट स्पॉट एरिया में आवागमन रहेगा बन्द, इनकी सीमाओं को बैरिकेटिंग कर किया जायेगा सील। आवश्यक सेवाओं की डोर टू डोर होगी आपूर्ति । हॉट स्पॉट जोन की परिधि से बाहर 500 मीटर तक बफर जोन घोषित किया गया। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जारी किया

विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हैम्रेज और शॉक था मौत का कारण

यूपी के कानपुर में 10 जुलाई को हुए बहुचर्चित एनकाउंटर के बाद अब विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश में विकास ने एसटीएफ से मुकाबला किया।

विकास के शरीर से 3 गोलियां आर-पार हो गयीं। रिपोर्ट में विकास के शरीर पर 10 जख्मों का जिक्र है। इसमें से 6 गोलियों की वजह से जबकि अन्य 4 भागने की वजह से लगे जख्म हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि गोली लगने के बाद हैम्रेज और शॉक से विकास की मौत हुई है। लेकिन कहा यह भी गया है कि गोलियों की वजह से हुई इंजरी भी मौत के लिए काफी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 
* विकास के दाहिने कंधे और सीने में बाई ओर 2 गोलियां आर-पार हुई थीं।
*  तीन गोलियों के एंट्री पॉइंट भी शरीर पर मिले हैं।
* रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि गोलियां कितनी दूरी से मारी गयी हैं।
* यह साफ हो गया है कि विकास ने एसटीएफ से मुकाबला किया था।
* गोली के एंट्री पॉइंट सामने से है और भागने के दौरान गिरने की वजह से हुए जख्म भी हैं।

कोरोना वैक्सीन के निर्माण में लगी हैं यह 7 फार्मा कंपनियां, जानिए क्या है प्रगति

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत की 7 फार्मा कंपनियां इसके खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। भारत की वह 7 फार्मा कंपनियां जो कोरोना के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीन के निर्माण में लगी हैं उसमें भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट, जायडस कैडिला, पेनेसिया बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स, मिनवैक्स और बायोलॉजिकल ई शामिल हैं।

गौरतलब है कि कोई भी वैक्सीन परीक्षण और निर्माण में कुछ साल का वक्त लगता है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए विज्ञानी कुछ ही महीनों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
अगर ताजा अपडेट की बात करें तो भारत बायोटेक को कोवैक्सिन टीके के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं पिछले हफ्ते इसका क्लीनिकल ट्रायल भी शुरु हो चुका है। फिलहाल मौजूदा हालातों के अनुसार उम्मीद है कि इस साल के अंत तक टीका उपलब्ध हो जाएगा। वहीं फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने भई जायको वी-डी के नाम से तैयार टीके का क्लीनिकल ट्रायल भी शुरु कर दिया है। इस क्लीनिकल ट्रायल के भी सात माह में पूरे होने की उम्मीद है। 

Ashwin Kapoor, businessman, committed suicide by hanging himself in his flat in Lucknow

Ashwin Kapoor, businessman, 55, committed suicide by hanging himself in his Plumeria flat in Lucknow.
He had a hotel 8n Nainital and a resort in Jyolikote.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 20 व 21जुलाई को भी नही होगा न्यायिक कार्य, कोर्ट बंद रहेगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 20 व 21जुलाई को भी नही होगा न्यायिक कार्य, कोर्ट बंद रहेगी।
कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है फैसला

पुलिस ने जय बाजपेई को फिर लिया हिरासत में

 चलने के बाद पुलिस आई फिर से एक्शन में कानपुर पुलिस। विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को फिर  पुलिस ने लिया हिरासत में।
जय बाजपाई के खिलाफ  ट्वीट किए जाने से बैकफुट पर आई पुलिस ने घर से फिर उठाया जय बाजपाई को।
बोली  कागजात लेने के लिए जय  बाजपेयी को घर ले गयी थी नजीराबाद पुलिस। 

पहल : डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मूल्य मात्र ₹10

कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार के लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।  ऐसे मेें भाइयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी।  

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। राखी लिफाफों को चिपकाने हेतु इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है जिससे इस हेतु गोंद की आवश्यकता नहीं होगी। 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य दस रुपया मात्र  है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी'  लिखा गया है। श्री यादव ने कहा  कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाकों से अलग करने में समय की बचत और पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत  होगी।  

लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री आरएन यादव ने बताया कि जीपीओ से सभी प्रधान डाकघरों को बिक्री के लिए राखी लिफाफे भिजवाए जा रहे हैं। जीपीओ में राखी लिफाफे खरीदने आई निहारिका गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण दौर में दूर शहर में नौकरी करने वाले अपने भाईयों को अब इस डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से डाक विभाग द्वारा राखी भेजकर निश्चिन्त हो सकेंगी।

Punjab CM Capt. Amarinder informs that 2 Congress legislators tested positive for COVID19

Punjab CM Capt. Amarinder informs that two Congress legislators tested positive for COVID19.

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अजीज खान के नेतृत्व में हुआ सैनिटाइजेशन

लखनऊ।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में रविवार को नगर पंचायत मलिहाबाद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सफाई के साथ साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि अहसन अजीज के नेतृत्व में मलिहाबाद बाजार को सैनिटाइज कराया गया।

            वर्तमान समय मे कोरोना व संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष सफाई अभियान चल रहा है इसी क्रम में रविवार को नगर पंचायत मलिहाबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अज़ीज़ खान के नेतृत्व में मार्केट को वृहद स्तर पर सैनिटाइज कराया गया।
लखनऊ जनपद की आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त कर चुकी मलिहाबाद नगर पंचायत अपने जनहितकारी कामों के चलते अपना अलग ही स्थान बनाए है मौजूदा समय मे चल रहे लॉक डाउन के दौरान वृहद स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है।
ईओ प्रेम नारायण ने बताया कि शाशन से मिले निदेशों के अनुरूप वर्तमान समय मे जहां कोरोना से संक्रमण फैल रहा है वहीं संचारी रोगों के फैलने का खतरा रहता है अतः समस्त वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है।
और रविवार को लॉक डाउन के समय मार्केट को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है।
सभी वार्डों में हर गली कूचे में नालियां,गलियां साफ हो रही हैं और सभी जगह सफाई के साथ-साथ फॉगिंग,एन्टी लार्वा का छिड़काव व सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम पल्लवी मिश्रा,तहसीलदार निखिल शुक्ल व नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

नगर आयुक्त शाहजहांपुर संतोष शर्मा भी हुए कोरोना पॉजिटिव

नगर आयुक्त शाहजहांपुर संतोष शर्मा में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।  रविवार को संतोष शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने की बात सामने आई। 

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में कोरोना से 2 की मौत

आज दिनांक 19 जुलाई 2020 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की कोविड-19 अस्पताल में निम्नलिखित दो गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की मृत्यु हो गई।
1. श्री याकूब उम्र 50 वर्ष पुत्र श्री रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना जिला मेरठ
2.  श्री लक्ष्य आयु 7 वर्ष पुत्र श्री मनोज कुमार निवासी जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर

अयोध्या: भूमि पूजन में महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे

श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे।पीएम नरेन्द्र मोदी इस शिला का पूजन करेंगे और इसे स्थापित करेंगे। 

Lucknow : District Judge has directed closure of entire civil court premises on Monday

Lucknow : District Judge has directed closure of entire civil court premises on Monday as a lawyer and an emoyee of Family Court was found corona positive.

The DJ said so far as special court hearing Ayodhya matter, commercial courts and Railway Tribunals situated in old high court building would be free to  take decision about them.

The civil court incluedes district court campus, family court campus , old high court and Roshan - ud- daula courts.

The principal judge of family had reported to the DJ that an employee posted with an additional family court judge was found corona positive on July 18. Similarly, Lucknow Bar Association  informed the DJ that one of its  former office bearers got infected with COVID 19.
It was demanded that the entire court campus be closed and sanitized.

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने करने वालो पर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कुल 2253 व्यक्तियों पर 8,49,610 रुपये का जुर्माना

लखनऊ। जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के द्वारा पूर्व में 80 टीमो का गठन थानेवार किया गया था। जो जनपद में मास्क पहनने, सेनेटाइज़ेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने के लिए बनाई गई थी। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने वाली टीमो को उलंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही और तेज़ करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किये गए कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना अत्यंत ही आवश्यक है। इस लिए सभी टीमो के द्वारा प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए। आज उक्त के क्रम में जनपद में थानेवार बनाई गई 80 टीमो के द्वारा कुल 343 व्यक्ति पर 1,51,310 रुपये का जुर्माना व 1 व्यक्ति पर FIR दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 2253 व्यक्तियों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 8,49,610 रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।  

     जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यदि किसी भी प्रतिष्ठान/व्यक्ति द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों ,बैंक्स इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है। कोविड-19 हेल्प डेस्क में मुख्यतः थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनेटाइज़र आदि रखना अनिवार्य है, अन्यथा ऐपेडैमिक एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए स्मार्ट सिटी ऑफिस में शुरू हुआ एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर

कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमित धनात्मक पाये गये लोगों को शीघ्रातिशीघ्र चिन्हित कर उपयुक्त स्तर के कोविड अस्पतालों में भर्ती कराये जाने एवं उनके सम्पर्क में आने वाले घर के व्यक्ति एवं बाहरी सम्पर्कों को तत्काल चिन्हित कर सैम्पलिंग कराया जाना आवश्यक है। 
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि
उक्त के दृष्टिगत जनपद के एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर राउण्ड द क्लाॅक क्रियाशील किया गया है, जिसकेे निम्नलिखित कार्य एवं दायित्व होंगेः-
1-प्रतिदिन घर-घर जाकर सैम्पलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्ययोजना बनाना तथा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना व प्रगति आख्या शासन को भेजना।
2-टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना।
3द्ध त्वरित गति से काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करना।
4- किसी व्यक्ति के कोविड धनात्मक होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाना।
5- कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवण तथा मरीजों से रेण्डम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना।
6- एक केन्द्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एम्बुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित कराना जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।
7- सप्ताहांत में जनपद में सेनेटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना।
8- समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाईयों में एडमीशिन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम का अनुश्रवण करना तथा तद्नुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट करना। 
9- जनपद की समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाईयों में सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना।
जनपद लखनऊ में कोविड-19 पाजीटिव मरीजों के ट्रैकिंग/ट्रान्सपोटेशन एवं ट्रीटमेण्ट को सुव्यवस्थित करवाने हेतु निम्नानुसार व्यवस्था निर्धारित की जाती है एवं विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कोविड-19 मरीज प्रबन्धन एवं किसी चिकित्सीय इमरजेंसी के निर्णय लेने हेतु डाॅ0 नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ एवं डाॅ0 के0पी0 त्रिपाठी, जनपद लखनऊ हेतु ए0सी0एम0ओ0/नोडल कोविड-19 के निर्णय अंतिम होंगे एवं वे एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर जनपद लखनऊ के  चिकित्सीय प्रभारी होंगे। स्मार्ट सिटी लखनऊ कार्यालय लालबाग में ‘‘इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम’’ स्थाापित किया गया है। 
उक्त इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर 24x7 तीन शिफ्टों में चलाया जायेगा यथा प्रथम शिफ्ट प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक द्वितीय शिफ्ट अपरान्ह 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक एवं तृतीय शिफ्ट रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक। उक्त कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से निम्न गतिविधियां सम्पादित की जायेगी:- 

काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग:-

क्र0सं0
ड्यूटी अवधि प्रशासनिक अधिकारी का नाम एव पदनाम मेडिकल अधिकारी का नाम/ पदनाम
1. प्रातः 7.00 बजे से
अपरान्ह 03.00 बजे तक। श्री राम अरज यादव,
अपर जिला मजिस्टेªट (भू0अ0)-प्रथम, लखनऊ मो0नं0
-डाॅ0 अजय राजा, 
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ 
2. अपरान्ह 3.00 बजे से
रात्रि 11.00बजे तक। श्री इंद्रसेन
अपर नगर मैजिस्ट्रेट (षष्ठम्) 
2- श्री सतीश यादव, 
डी0पी0एम0, एन0एच0एम0 लखनऊ

उपरोक्तानुसार ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों द्वारा चिकित्सा विभाग एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के कान्टेक्ट टे्सिंग उसी दिन शत-प्रतिशत मानकों के अनुरूप/अधिकतम 4 घण्टे के अन्दर सुनिश्चित की जायेगी तथा तत्काल उसकी आन लाइन फीडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।


डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग सर्वे, मेडिकल स्क्रीनिंग, एन्टीजेन टेस्टिंग,:-

प्रभारी सह-प्रभारी पुलिस अधिकारी/
पुलिस नोडल अधिकारी / प्रशासनिक अधिकारीगण/चिकित्सक अधिकारीगण
प्रथम पाली 
7am से 3pm
द्वितीय पाली 
3pm से 11pm
डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त, 
नगर निगम लखनऊ श्री के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर (पूर्वी)

डाॅ. के0पी0  त्रिपाठी, जिला सर्विलांस अधिकारी
1. श्री आलोक सिंह, 
सहायक, पुलिस आयुक्त, अपराध, लखनऊ।
2. श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध, लखनऊ।

1. श्री नवीन चन्द, 
अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय)-टीम प्रभारी
2. श्री दिनेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी
2. श्री विष्णु यादव, डी0सी0पी0एम0
3. डा0 एम0 के0 सिंह
4. डा0 अम्बुज
5. श्रीमती सविता सिंह, तहसीलदार नगर निगम
1. श्री सुशील प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, लखनऊ
    टीम प्रभारी
2. डा0 ए0के0 दीक्षित
1. डा0 आर0बी0सिंह
2. डा0 के0के सक्सेना
3. श्री रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार नगर निगम
4. श्री अखिलेन्द्र दुबे,   जिला कार्यक्रम अधिकारी, लखनऊ। 
    टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे/स्क्रीनिंग हेतु टीमों को क्षेत्र मे भेजना व इनका पर्यवेक्षण करते हुए डोर-टू-डोर सर्वे/स्क्रीनिंग के उपरान्त प्राप्त रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड़ कराया जायेगा। डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग/सर्वे हेतु क्षेत्र में भेजी गयी टीमों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के सम्भावित लोगों की टेस्टिंग/एन्टीजेन टेस्टिंग कराना तथा इससे प्राप्त रिपोर्ट को आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही साथ टेस्टिंग/एन्टीजेन टेस्टिंग में निगेटिव परन्तु अन्य गम्भीर रोगों व  सिंप्टोमेटिक लोगों की सूची श्री अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), लखनऊ/क्वांरटीन व्यवस्था प्रभारी को प्रेषित करते हुए इसका फालो-अप कराया जायेगा। 
कोविड-19 हेतु गठित इस टीम द्वारा प्रत्येक दिन जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को डोर-टू-डोर सर्वे/स्क्रीनिंग, टेस्टिंग/एन्टीजेन टेस्टिंग, कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों व भेजे जाने वाले मरीजों की संख्या व रिपोर्ट से अवगत कराया जायेगा।
कोविड-19 मरीजों को कोविड अस्पताल/सी0सी0सी0 फैसिलिटी आवंटित एवं डी0एस0ओ0 पोर्टल पर फैसिलिटी एलोकेशन हेतु:-

प्रथम शिफ्ट प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक 1-डा0 आर0 के0 चैधरी, सहायक चिकित्साधिकारी
2-डा0 ए0पी0 सिंह, डिप्टी सी0एम0ओ0
3- डा0 जगत
द्वितीय शिफ्ट अपरान्ह 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक 1- डा0 रवि पाण्डेय
2- डा0 हर्षित त्रिपाठी 
3- डा0 राहुल 
4- डाॅ0 अनूप श्रीवास्तव
तृतीय शिफ्ट रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक
1- डा0 सत्येन्द्र आजाद 
2- डा0 राजा भइया
3- डाॅ0 सुमित सिंह 
4- डाॅ0 राकेश शर्मा 

(अ)-upcovid19tracks.in/
डी0एस0ओ0 पोर्टल पर विभिन्न लैब से कोविड पाजीटिव मरीजों की सूची प्राप्त होते ही कालर्स की एक डेलीगेटेड टीम द्वारा काल सेण्टर से मरीजो को काॅल किया जायेगा एवं मरीजों के सामान्य सूचनाओं के साथ-साथ उनके लक्षण (खाॅंसी, जुकाम, बुखार, साॅंस लेने मे समस्या इत्यादि) एवं कोमार्टबिल्टी/अन्य बीमारियों का विवरण (गर्भावस्था, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल का रोग इत्यादि) की जानकारी प्राप्त की जायेगी और उसे कम्प्यूटर पर दर्ज किया जायेगा। लक्षण और कोमार्टबिल्टी के आधार पर चिकित्सालय की निम्न टीमों द्वारा मरीजों को अस्पताल/सी0सी0सी0 फेसिलिटी आवंटित की जायेी एवं अपनी देख-रेख में कण्ट्रोल रूम के माध्यम से ही डी0एस0ओ0 पोर्टल पर उसी समय फेसिलिटी एलोकेशन करके फीड किया जायेगा।

(ब) उपरोक्त टीमों को मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम में भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी देगे एवं टीमों के कार्य का पर्यवेक्षण भी करेगे।

(स) समस्त कोविड मरीजों को हास्पिटल एलोकेशन के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जायेगा जिसके लिए मरीज के लोकेशन के अनुसार एम्बुलेन्स आवंटित की जायेगी और एम्बुलेंस के ड्राइवर को काल सेण्टर के माध्यम से ही फोन करके वाट्सएप्प/एस0एम0एस0 से सम्बन्धित अस्पताल को भी भेजी जायेगी ताकि वहाॅं पर मरीज को भर्ती बिना किसी विलम्ब के कर लिया जाये। इस समन्वय हेतु भी उपरोक्त डाक्टर की टीम जिम्मेदार होगी। 
जिलाधिकारी ने बताया कि एम्बुलेन्स से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आर0टी0ओ0 कार्यालय के पी0टी0ओ0 श्री आशुतोष कन्ट्रोल रूम में ही बैठकर समन्वय करेगे एवं एम्बुलेन्स की आवश्यकतानुसार अधिग्रहण और एम्बुलेन्स के ड्राइवर द्वारा सहयोग न करने की स्थिति में उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवायेगे।
2- एम्बुलेन्स ड्राइवर के द्वारा मरीज को सम्बन्धित अस्पताल में पहुॅंचा देने के उपरान्त काल सेण्टर में फोन करके अवगत करवा दिया जायेगा जिसे काल सेण्टर के द्वारा कम्प्यूटर में समय के साथ अंकित किया जायेगा।

3- यदि किसी कोविड पाजीटिव मरीज के द्वारा गलत फोन नम्बर, गलत पता इत्यादि दिये जाने के कारण उससे सम्पर्क नही हो पा रहा हो तो उसके क्षेत्र से सम्बन्धित थाने के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र ट्रैक करवाना पुलिस की जिम्मेदारी होगी।
4- इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के द्वारा हर समय इस सूचना का भी रिकार्ड रखा जायेगा कि किसी भी समय किस अस्पताल/सी0सी0सी0 में कितने मरीज भर्ती है और कितने बेड खाली है।

5- इस सम्बन्ध में समस्त कोविड अस्पतालों और सी0सी0सी0 फैसिलिटी के प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा प्रतिदिन संलग्न प्रारूपों पर covid19helplinelko@gmail.com ईमेल आई0डी0 पर नामित कोविड प्रभारी के हस्ताक्षर से सूचना निर्धारित समय (प्रातः 08ः00 बजे एवं रात्रि 10ः00 बजे) भेजी जायेगी। किसी भी नये कोविड मरीज को किसी अस्पताल द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से ही अस्पताल आवंटित किये जाने पर भर्ती किया जायेगा। यह निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी समय समय पर जोड़ी जा रही नई कोविड फैकेल्टी के प्रभारियों को भी भेजे जायेंगे। 

6- आई0सी0सी0 के द्वारा यदि किसी अस्पताल से समन्वय में कठिनाई होती है तो सम्बन्धित अस्पताल के कोविड प्रभारी और अधोहस्ताक्षरी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी (अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी) को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से ही सूचित किया जायेगा। 
उपरोक्त समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाने हेतु निम्नानुसार प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की जाती है:- 
प्रथम शिफ्ट प्रातः 07.00 बजे 
से अपरान्ह 03.00 बजे तक
1-श्री मनीष नाहर, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति-द्वितीय 
2- श्री विकास, अपर नगर मैजिस्ट्रेट (प्रथम) 
द्वितीय शिफ्ट अपरान्ह 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक 1-श्री सुशील कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट 
2-श्री मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
तृतीय शिफ्ट रात्रि 11.00 बजे 
से प्रातः 07.00 बजे तक 1-श्री राकेश पाठक, तहसीलदार (न्यायिक), मलिहाबाद।
2-श्री लोकेश त्रिपाठी, ए0आर0 कोआपरेटिव

यदि किसी कोविड पाजीटिव मरीज के द्वारा गलत फोन नम्बर, गलत पता इत्यादि दिये जाने के कारण उससे सम्पर्क नही हो पा रहा हो तो उसके क्षेत्र से सम्बन्धित थाने के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र ट्रैक करवाना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के नोडल श्री संतोष कुमार सिंह, ए0सी0पी0 होंगे।


उपरोक्त सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ एवं सह प्रभारी अपर जिलाधिकारी (टी0जी0), लखनऊ एवं पुलिस आयुक्त, लखनऊ (नगर) की ओर से  पुलिस हेतु नोडल अधिकारी श्री नवीन अरोरा, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था एवं सह-नोडल अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, गोमती नगर  रहेंगे। उपरोक्त समस्त टीमों का दायित्व होगा कि प्रत्येक दिन के कार्यों की रिपोर्ट जिला अधिकारी एवं मंडलायुक्त लखनऊ को प्रेषित करें।

कांग्रेस युवा नेता सुधांशू बाजपेयी के लखनऊ स्थित आवास पर पुलिस की रेड

कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल की तलाश में कांग्रेस युवा नेता सुधांशू बाजपेयी के लखनऊ स्थित आवास पर पुलिस की रेड ।

लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...