Saturday, February 9, 2019

पश्चिम बंगाल : टीएमसी विधायक की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगा आरोप


पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। कृष्णागंज सीट से विधायक सत्यजीत सरस्वती पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नादिया पहुंचे ही थे कि उनकी हत्या कुछ लोगों ने गोली मारकर कर दी। वहीं पार्टी के नेता सत्यजीत की हत्या के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पार्टी इस घटना को राजनीतिक हत्या करार देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

रिपोर्टस के अनुसार सत्यजीत बिस्वास राज्यमंत्री रत्नाघोष व टीएमसी जिलाध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता के साथ फूलबरी में आयोजित सरस्वती पूजा में ही शामिल होने पहुंचे थे। वह स्टेज से उतर ही रहे थे कि तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। लोकप्रिय नेताओं में शुमार सत्यजीत बिस्वास की शादी हालही के दिनों में हुई थी।



हत्या के बाद तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पर  पार्थ चटर्जी की ओर से लिखा गया है कि 'हाल ही में बीजेपी नेताओं ने क्षेत्र में तनाव भड़काने की कोशिश की थी. यह उन्हें (सत्यजीत बिस्वास) को खत्म करने की योजना थी, जिसे बीजेपी ने अपने लाभ के लिए तैयार किया था. लोग इस नृशंस हत्या के दोषियों को करारा जवाब देंगे.'चटर्जी ने आगे लिखा, 'जिन्होंने उसे मारा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी. इस हैरान कर देने वाली घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. कुछ गद्दार हैं जिन्होंने उसे मार दिया है.'   हालांकि बीजेपी आरोपों से किनारा करते हुए आरोपियों की पहचान करवा उन्हें सजा दिलाने की मांग कर रही है। 

लखनऊ में पंचायत चुनाव में आरक्षण पर पुनर्विचार की जरूरत : कौशल किशोर

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरक्षण सूची ज्यादातर जिलों की आ गई है जिसमें आरक्षण को लेकर ज्यादातर लोगों ने अपनी अस...